स्कंदमाता भजन -13-Apr-2024
स्कंदमाता (चैत्र, शुक्ल, पंचमी)
जय स्कंदमाता , मैया जय स्कंदमाता , पाचवाॅं दिन है तेरा, भक्तों से अटूट नाता। हम सब तेरे चाकर, मोक्ष की तू दाता। ओम जय स्कंदमाता, मैया जय स्कंदमाता।
सकल मनोरथ दायक , सुख संपति दाता । कार्तिकेय दूजा नाम , यह जग है जानता, ओम जय स्कंदमाता, मैया जय स्कंदमाता।
स्कंद की तू माता , जग कहे स्कंदमाता । चार भुजा है तेरी, जग चतुर्भुजी कहता। ओम जय स्कंदमाता, मैया जय स्कंदमाता।
कमल पुष्प करे धारण, बाएँ कर ले वर मुद्रा । शुभ्र वर्ण है इनका , पद्मासन मन भाता। ओम जय स्कंदमाता, मैया जय स्कंद माता।
माॅं का रूप अति सौम्य है, ये हैं अभय दाता। सप्तमातृकाओं संग, इनको पूजा जाता । ओम जय स्कंदमाता, मैया जय स्कंदमाता।